श्याम प्रभु का प्यारा दरबार खाटू वाले का प्यारा दरबार


तर्ज - आहा टमाटर बड़े मजेदार

श्याम प्रभु का प्यारा दरबार
खाटू वाले का प्यारा दरबार


एक दिन में तो घर से निकला जाने को तो खाटू धाम
बोल रहा था जोर-जोर से जय जय बाबा खाटू श्याम
मिलने का था मुझको इंतजार

खाटू वाले का प्यारा दरबार

रिंग्स में तो पहुंच गया हाथों में निशान लिया
लेते ही निशान हाथ में बाबा ने हाथ थाम लिया
मिलेंगे का बाबा श्याम मैं हूं बेकरार

खाटू वाले का प्यारा दरबार

लकी को देखकर खाटू वाला कितना मुस्कुराया
आकर के फिर मनीष उसने मेरे सिर पे हाथ फिराया
मुझे है श्याम बाबा से प्यार

खाटू वाले का प्यारा दरबार

Lyrics - । ucky Shuk। a
download bhajan lyrics (23 downloads)