खाता खोल के देख सांवरा

खाता खोल के देख सांवरा चाकर बहुत पुराणों हूँ,
लगन लगा कर करूँ नौकरी तने सब कुछ मानु हूँ.....

जद से होश सम्भालो म्हाने श्याम तेरो ही चाव रयो,
मैं बाबा को बाबा मेरो मन में ऐसो भाव रयो,
भलो ब्यूरो जैसो भी हूँ पर तेरो श्याम दीवानो हूँ,
लगन लगा कर करूँ नौकरी तने सब कुछ मानु हूँ.....

मेरो दूजो नहो आसरो एक तेरो ही शरणो है,
सोच समझ कर मेरो फैसलों श्याम तने तो करणो है,
तेरे नाम ज़िंदगानी लिख दी मांग रयो हर्जाना हूँ,
लगन लगा कर करूँ नौकरी तने सब कुछ मानु हूँ.....

मेरे जीवन की किताब का सगला पन्ना नाम तेरा,
बिन्नू के संतोष है मन में कुछ तो आऊं काम तेरा,
तू मेरी आशा को दीपक मैं तेरो परवानो हूँ,
लगन लगा कर करूँ नौकरी तने सब कुछ मानु हूँ,
खाता खोल के देख सांवरा चाकर बहुत पुराणों हूँ,
लगन लगा कर करूँ नौकरी तने सब कुछ मानु हूँ.......

download bhajan lyrics (500 downloads)