दर्दे दिल की दवा श्याम दे दो जरा

दर्दे दिल की दवा श्याम दे दो जरा,
तुमको देखे बिना चैन आता नहीं,

जी रहे है तो हम बस तेरे प्यार में,
वादा करके भी तू क्यों निभाता नहीं,
दर्दें दिल की दवा श्याम दे दो जरा,
तुमको देखे बिना......

तेरे नैनो में है कितना जादू भरा,
अपने नैनो से फिर क्यों बुलाता नहीं,
दर्दें दिल की दवा श्याम दे दो जरा,
तुमको देखे बिना......

बीत जाए ना पल श्याम तेरे बिना,
प्यार का फूल तू क्यों खिलाता नहीं,
दर्दें दिल की दवा श्याम दे दो जरा,
तुमको देखे बिना........
download bhajan lyrics (640 downloads)