माँगा नहीं है किसी से

पहचान मेरी तुझी से माँगा नहीं है किसी से,
मैंने जो तुझसे है माँगा मेरे श्याम ने दिया है,
जीना पड़े तेरे सिवा तो ज़िंदगी है बेवजह,

बाबा इस ज़माने में तेरा बड़ा नाम है,
खाटू का तू राजा है हर कोई गुलाम है,
शान से मैं कहता हु मैं भी तेरा दास हु,
ये मेरा मुकदर है जो मैं तेरे पास हु,
मैंने किया जब भी सजदा दरबार में तेरे आके,
ऐसा लगा मेरे सिर पे संवारा हाथ फेरे,
जीना पड़े तेरे सिवा तो ज़िंदगी है बेवजह....

बाबा तेरा नाता है मेरे परिवार से घर मेरा चलाता है तू बड़े ही प्यार से,
तेरी जैसी दातारि देखि न ज़माने में हर ख़ुशी ज़माने की है तेरे खजाने में,
तेरा सुशिल है चाकर विश्वाश कहता है गा कर.
तेरी वजा से सांवरिया रोनके ज़िंदगी में,
download bhajan lyrics (796 downloads)