करदो नज़रें करम काली माँ

माँ की महिमा है भली, हरती दुख संताप,
भक्तों की मुश्किल हरे, स्वयं काटती पाप…

करदो नज़रें करम काली माँ,
करदो नज़रें करम काली माँ,
मेरी माँ
करदो नज़रें करम काली माँ.....

आएं दर पे सवाली मेरी माँ,
हो निगाहें करम मेरी माँ,
करदो नज़रें करम काली माँ....

जय काली कलकत्ते वाली, भक्तों को माँ तारने वाली,
चुन चुन के असुरों को मारे, वार तेरा ना जाए खाली,
ओ भरदो झोली खाली मेरी माँ,
करदो नज़रें करम काली माँ,
मेरी माँ.....

गले सजे मुण्डो की माला, चण्डी माँ का रूप निराला,
इक हाथ त्रिशूल लिया है, दूजे से खप्पर भर डाला,
ओ नयनों में तेरे लाली माँ,
करदो नज़रें करम काली माँ,
मेरी माँ.....

क्रोध में माँ का रूप भयंकर, चरणों में माँ के शिव शंकर,
100 सिंहो से तू बलशाली, कृपामयी है दुर्गा काली,
हो “शुभम” पर रहम मेरी माँ,
करदो नज़रें करम काली माँ,
मेरी माँ....

आएं दर पे सवाली मेरी माँ,
हो निगाहें करम मेरी माँ,
करदो नज़रें करम काली माँ,
मेरी माँ
करदो नज़रें करम काली माँ....
download bhajan lyrics (361 downloads)