नाम जपो जी नाम जपो

नाम जपो जी नाम जपो जगदम्बे का नाम जपो,
नाम जपो जी नाम जपो जगदम्बे का नाम जपो,
नाम जपो सुखकरनी का नाम जपो दुखहरनी का,
जैसे रोटी खाओ भूख मिटाने के लिए,
वैसे नाम जपो मैया का सुख पाने के लिए,
नाम जपो जी नाम जपो जगदम्बे का नाम जपो,
नाम जपो सुखकरनी का नाम जपो दुखहरनी का,
नाम जपो जी नाम जपो जगदम्बे का नाम जपो.....

नाम की माला जिसने फेरी उसके भाग सवंरते है,
नाम मे इतनी शक्ती है पत्थर पानी तैरते है,
नाम जपो जी नाम जपो जगदम्बे का,
नाम जपो सुखकरनी का, नाम जपो दुखहरनी का,
नाम दीवानी मीरा पी गई विष का प्याला,
जैसे नाम खुमारी ने ध्यानु को अमर कर डाला था,
जैसे दवा पीयो रोग मिटाने के लिऐ,
वैसे नाम जपो मैया का सुख पाने के लिए,
नाम जपो जी नाम जपो जगदम्बे का नाम जपो,
नाम जपो सुखकरनी का, नाम जपो दुखहरनी का,
नाम जपो जी नाम जपो जगदम्बे का नाम जपो......

नाम जपा प्रहलाद ने तो नर सिहं का अवतार हुआ,
प्रभु के हाथों पापी हिरणाकश्यप का उद्धार हुआ,
नाम के खातिर ध्रुव भक्त ने सब सुखो को छोङा था,
हुआ दीवाना प्रभु नाम का हरि से नाता जोङा था,
जैसे जिन्दगी जीयो हसँने हसाँने के लिए,
वैसे नाम जपो सुख पाने के लिए,
नाम जपो मैया को रिझाने के लिए,
नाम जपो जी नाम जपो जगदम्बे का,
नाम जपो सुखकरनी का, नाम जपो दुखहरनी का,
नाम जपो जी नाम जपो जगदम्बे का नाम जपो.....

नाम जपा था धने भक्त ने शालीग्राम को पूजा था,
उसके जैसा नाम दीवाना ओर न कोई दुखा था,
नाम जपो जी नाम जपो जगदम्बे का,
नाम जपो सुखकरनी का, नाम जपो दुखहरनी का,
तू चचंल जय माँ जीवन सफल बना,
नाम की शक्ति अपने अन्दर छिपा,
जैसे पानी पीयो प्यास बुझाने के लिए,
वैसे नाम जपो मैया को मनाने के लिए,
नाम जपो जी नाम जपो जगदम्बे का,
नाम जपो सुखकरनी का, नाम जपो दुखहरनी का,
नाम जपो जी नाम जपो जगदम्बे का नाम जपो...
download bhajan lyrics (491 downloads)