मेरे मोहन छोटा सा रूप दिखाना

दिखाना मेरे मोहन छोटा सा रूप, दिखाना.....

छोटे-छोटे शीश पर छोटा सा मुकुट है,
दिखाना मेरे मोहन भक्तों को दर्शन दिखाना,
दिखाना मेरे मोहन छोटा सा रूप दिखाना......

छोटे-छोटे मुखड़े पर मोटी मोटी अखियां,
घुमाना मेरे मोहन भक्तों पर नजरें घुमाना,
दिखाना मेरे मोहन छोटा सा रूप दिखाना......

लाल लाल होठों पे बास की बसूरिया,
बजाना मेरे मोहन अंगना में मुरली बजाना,
दिखाना मेरे मोहन छोटा सा रूप दिखाना......

छोटे छोटे हाथों में छोटी सी उंगलियां,
उठाना मेरे मोहन उंगली पर गिरवर उठाना,
घुमाना मेरे मोहन उंगली पर चक्कर घुमाना,
दिखाना मेरे मोहन छोटा सा रूप दिखाना......

छोटे छोटे पैरों में बजनी सी पायलिया,
लगना मेरे मोहन अंगना में ठुमका लगाना,
दिखाना मेरे मोहन छोटा सा रूप दिखाना.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (330 downloads)