तू आजा कहाँ है मेरे श्याम प्यारे

तू आजा कहा है मेरे श्याम प्यारे,
कोई गम का मारा,॥ तुज्को पुकारे,
तू आजा कहा है मेरे श्याम प्यारे,

तुम्हारे  बिना दिल यह लगता नही है,॥
सम्बला है कितना मैंने संबलता नही है,॥
बता मुजको छोड़ा है॥,किस के सहारे,
तू आजा कहा है मेरे श्याम प्यारे,
कोई गम का मारा,॥ तुज्को पुकारे,

हटा दे यह पर्दा विरह का बिहारी॥
कब तक साहू मैं दिले बेकारी॥
तेरी याद मैं नैना॥,रो रो के पुकारे,

तू आजा कहा है मेरे श्याम प्यारे,
कोई गम का मारा,॥ तुज्को पुकारे,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1140 downloads)