होली खेलन श्याम के संग

होली खेलन श्याम के संग,
चली वृषभान लाली,

रूप उजियारी , अति सुकुमारी,
गौरा बदन तन सुंदर साडी,
इंद्रधनुष के रंग से सजी,
चली वृषभान लाली,
होली खेलन श्याम के संग,
चली वृषभान लाली,

भर भर अबीर गुलाल की झोली,
चली खेलन वो कान्हा संग होली,
लिए सब सखियों को संग,
चली वृषभान लाली,
होली खेलन श्याम के संग,
चली वृषभान लाली,

बरषाने को बरसाने,
नन्द गावं में धूम मचाने,
तज लोक लाज का रंग,
चली वृषभान लाली,
होली खेलन श्याम के संग,
चली वृषभान लाली,

सुनकर गिरधर भी दौड़े आये,
देख राधिका को मुस्काये,
सावंरे के रंग में रंग गई ,
आज  वृषभान लाली,
होली खेलन श्याम के संग,
चली वृषभान लाली,


प्रियंका agnihotri
श्रेणी
download bhajan lyrics (1031 downloads)