ऊपर से नीचे उतरे हमारे सांवरिया

ऊपर से नीचे उतरे हमारे सांवरिया,
हमारे सांवरिया हमारे सांवरिया,
चले गए ऑफिस हमारे सांवरिया....

सांस मेरी पूछे ननंद मेरी पूछे,
बहुरी क्या कह गए तुम्हारे सांवरिया.....

झाड़ू की मना कर गए पूछा कि मना कर गए,
सोने की हम से कह गए हमारे सांवरिया....

जिठानी मेरी पूछे देवरानी मेरी पूछे,
और छोटी क्या कह गए तुम्हारे सांवरिया.....

रसोई की मना कर गए बर्तन की मना कर गए,
खाने की हम से कह गए हमारे सांवरिया.....

अड़ोसन मेरी पूछे पड़ोसन मेरी पूछे,
भाऐली क्या कह गए तुम्हारे सांवरिया....

हंसने की मना कर गए भूलगी मना कर गए,
लड़ने की हम से कह गए हमारे सांवरिया ......
श्रेणी
download bhajan lyrics (361 downloads)