मेरा खाटू वाला हर पल मेरे साथ रहता

तूफानों से कह दो मुझको डर नहीं लगता,
मेरा खाटू वाला हर पल मेरे साथ रहता,

क्यों करू चिंता मैं सांवरिया के होके,
सौंप के इनको हम सब आराम से सोते,
बारिशो से कह दो मुझको डर नहीं लगदा,
परिवार मेरा इनको छतरी के निचे रहता ,
तूफानों से कह दो मुझको डर नहीं लगता,

लाख हवाएं तेज चले विशवाश हमारा,
मुझको मेरे शीश के दानी का है सहारा,
अँधियो से कह दो मुझको डर नहीं लगता,
मेरी ऊँगली पकड़े बाबा मेरे साथ चलता,
तूफानों से कह दो मुझको डर नहीं लगता,

फसी भवर में नैया मेरी पार निकलती,
लेहरो में भी शान से मेरी नाव है चलती,
कुंदन इन लेहरो से मुझको डर नहीं लगता,
मेरी नाव का माझी बन के संवारा साथ रहता,
तूफानों से कह दो मुझको डर नहीं लगता,

download bhajan lyrics (896 downloads)