श्री राम जय राम जय जय राम- सम्पूर्ण भजन

धुन- साई राम साई श्याम साई भगवान

ॐ श्री रामाय नमः, ॐ श्री रामाय नमः llll
श्री राम, जय राम, जय जय राम,  
श्री राम, जय राम, जय जय राम ll
रघुपति, राघव, राजा राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ll

दुःख* भरे, जहाँ में, दीन* बंधु, राम हैं,
देंगे* सब को, आसरा, करुणा* सिंध, राम हैं l
दुर्बल, को जो, लेते थाम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 1 ll

रोम* रोम, में सुधा, राम* जी, की बोलिए l
कष्ट* कोई, जो घेर ले, राम* राम, बोलिए  ll
सिद्ध, करेंगे, सारे काम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 2 ll

डोर* देखो सौंप के, राम* जी के, हाथ में l
वोह* करें,गे रोशनी, गम* की काली, रात में  ll
साथ, तेरे वोह, सुबह शाम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 3 ll

हर्ष* शोक, राम के, धूप* छाँव, राम की l
फूलों* संग, जो कांटे हैं, सब* है माया, राम की  ll
माटी, चँदन, उसके धाम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 4 ll

राम* जी के, प्रेम में, जो* भी, प्राणी रोएगा l
आग* की, नदी में भी, वाल* न बाँका, होएगा  ll
रक्षक, उसके, संवय हैं राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 5 ll

राम* जी का, नाम ले, मोक्ष* छवरी, पा गई l
फिर* तुम्हारे चेहरे पे, क्यों* उदासी छा गई  ll
तूँ भी, भज ले, राम का नाम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 6 ll

राम* जी, के प्रेम में, तूँ* भी, खो के देख ले,
आस्था* से, तूँ कभी, उन* का, हो के देख ले l
दुःख हर, लेंगे, तेरे तमाम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 7 ll

राम* जी, वसें तेरी, आत्मा* की, प्यास में l
राम* भजन, की धुन में है, राम* हैं, विश्वास में  ll
लाखों, रूप, हैं अनगिन नाम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 8 ll

राम* जी की, तार से, तारें* अपनी, जोड़ दे l
उस* के बाद, होगा क्या, राम* जी पे, छोड़ दे  ll
उनसे, अर्चन, कर निष्काम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 9 ll

घिरे* वासी, अव्ध के, जब* थे, माया जाल में l
दिल* दिखाया, चीर के, अंज*ली के, लाल ने ll
बैठे, वहाँ थे, सिया संग राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 10 ll  

जिन* पे राम, था लिखा, वोह* पाशान, तर गए l
भक्त* हो के, राम के, कष्ट* से क्यों, डर गए ll
राम, रटन तूँ, कर अविराम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 11 ll

राम* से, तुम मांग ले, औष*धि, आराम की l
दुःख* निवा,रती दवा, राम* जी के, नाम की l
बिन मोल, है यह, लगता ना दाम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 12 ll  

वोह* निराश, होते ना, राम* जिनके, साथ हैं l
तूँ* अनाथ, तो नहीं, राम* तेरे, नाथ हैं ll
उनके, भरोसे, कर हर काम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 13 ll

राम* जी के, नाम को, तूँ* कवच, बना भी ले l
मन* भवन, में मूर्ति, राम* की, वसा भी ले ll
सुखमय, होगा, फिर परणाम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 14 ll

राम* तुम से, दूर ना, राम* तेरे, पास रे l
पूरी* करले, आस तूँ, राम* जी के, आसरे ll
उनके, चरणों, में चारों धाम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 15 ll

राम* जी के, ध्यान में, जो* भी मन, से खो गए l
जान*की, के राम भी, उन* के ही, हो गए ll
भक्त, रटते, हैं आठों याम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 16 ll

जल* में भी, तो राम हैं, थल* में भी, तो राम हैं l
आज* में भी, तो राम हैं, कल* में भी, तो राम हैं ll
कहीं नाम, वाले, कहीं हैं अनाम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 17 ll

राम* जी से, डोर तुम, प्रेम* की, ही मांग लो l
राम* जी की, डोर से, राम* जी को, बांध लो ll
जीवन, करदो, राम के नाम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 18 ll

राम* तुम्हारे, ईष्ट हैं, बंधु* सखा, ही राम जी l
राम* गुरु, का रूप है, माता* पिता, ही राम जी ll
जो भी, समझ लो, वोही हैं राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 19 ll

आस्था* से, कर भी लो, साधना*, श्री राम की l
काम* तुम्हारे, आएगी, कामना* ही राम की ll
जपिए, हर पल, राम राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 20 ll

राम* जिन, की नाव के, मांझी* बन के, आ गए l
भक्त* भी, तूफ़ान में, यूँ ही*, किनारा पा गए ll
वोही, संवारें,गे तेरे काम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 21 ll

साध*कों को, राम जी, भूल के ना त्यागते l  
भक्त* चाहे, सोए हों, राम* जी, हैं जागते ll
पल भर, भी करते, ना विश्राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 22 ll

राम* के, उपासको, होना* तुम, निराश ना l
चलती* साँस, जब तलक, टूटे* मन की, आस ना ll
इक्क दिन, संवारें,गे वोही काम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 23 ll

व्यर्थ* ये, ना जाएगी, राम* की, आराधना l
राम* ने ही, हर समय, हाथ* को, है थामना ll
रटना, मन से, ये अविराम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 24 ll

राम* की, लगन में जो, सुख* जहाँ, के भूलते l
उन* के ही, नाम के, छत्तर* जहाँ, में झूलते ll
मन में, वसा लो, बस एक नाम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 25 ll

राम* जी से, राम ही, तुम* चुरा, के देख लो।
राम* जी के, सुर में तुम, सुर* मिला के, देख लो ll
वोह साथ, देंगे, सुबह शाम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 26 ll

राम* जी के, प्रेम की, डोर* टूटे, ना कभी l
जग जो* रूठे, हम नहीं, राम* रूठे ना कभी ll
दो, अक्षर का, राम नाम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 27 ll

धरती* पे भी, राम हैं, राम* ही, गगन में हैं l
राम* सागर, के जल में हैं, राम* ही, पवन में हैं ll
चारों, तरफ है, राम ही राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 28 ll

अंत*रिक्ष है, राम का, यह* घटाएँ, राम की l
सब* कलाएं राम की, सब* दिशाएँ, राम की ll
उनके, बिना क्या, सृष्टि का काम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 29 ll

प्रभु को* अगर, है देखना, धो* लो मन, की आँच को l
फिर* कभी, भी आप पर, आने* ना देंगे, आँच वोह ll
मन से, बन जाओ, उसके ग़ुलाम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 30 ll

जिनके* रोम, रोम में, राम* जी, हैं रम गए l
उनके* अंगद, की तरह, पांव* जगत में, जम गए ll
हिलने, का जो ना, लेते नाम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 31 ll

जब* चरण से, राम ने, एक* छिला को, छूह लिया l
पल* में ही, अहिलिया को, छाप* मुक्त, कर दिया ll
उद्दार, करना, राम का काम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 32 ll

राम* लगन की, डोर को, भूल* के, न तोड़िए l
छूट* जाए, चाहे जहाँ, राम* को, ना छोड़िए ll
होंगे, सहाई, मुक्ति के धाम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,,,,,,,,,ll 33 ll

राम* रतन, अनमोल है, राम* का धन तुच्छ नहीं l
जग* पसारा, राम का, राम* नहीं तो, कुछ नहीं ll
राम, भजन से, मिलता आराम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,  
श्री राम, जय राम, जय जय राम ll
रघुपति, राघव, राजा राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,,,
श्री राम, जय राम, जय जय राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम llllll ll 34 ll

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (355 downloads)