दर्शन दे सांवरिया

तेरी कब की बाट निहारु मने दर्शन दे सांवरिया......

तेरा नाम सुना जग सारे में,
कुछ सोच जरा मेरे बारे में,
तेरा अंगना रोज बुहारू मने दर्शन दे सांवरिया.......

चुगा गेरू भरु जलहेरी ,
शुद्ध ना ली बाबा अब तक मेरी,
जन के के ख्याल विचारु मने दर्शन दे सांवरिया......

भक्तों का तू रहा हिमाती,
मेरा भी तू बन जा साथी,
ये जिंदगी तो पे वारू मने दर्शन दे सांवरिया......

महैश दरस का है प्यासा,
संदीप की कर पूरी आशा,
मतनौरा समय गुजारू मने दर्शन दे सांवरिया.......

download bhajan lyrics (465 downloads)