जन्म दिन बाबा का

जन्म दिन बाबा का
नाच रहा मेरा दिल ये दीवाना आज जन्मदिन बाबा का
जन्म दिन बाबा का

चलो खुशिया मनावा मैं ते मिल के,
खाटू नगरी सजावा हिल मिल के,
नजरो तारा मोज उडावा
लाड लड़ा सा बाबा का,
जन्म दिन बाबा का

बाबा का शिंगार करो सब मिल के,
लगे बनडो सो यो तड के
सतरंगी बागा है प्यारा श्याम सलोने बाबा का
जन्म दिन बाबा का

खाटू नगरी में बाबा विराजे सिर सोने का छतर साजे,
रूप सजीला नैन कटीला खाटू वाले बाबा का
जन्म दिन बाबा का

बधाई दे चालो सगला मिल के
बबन देख मुख हिवड़ो हरषे,
सगलो मिल कर नाचा गावा दर्शन पा सा बाबा का
जन्म दिन बाबा का
download bhajan lyrics (578 downloads)