साँसों की माला पे

( के आ पिया इन नैनन में,
जो मैं पलक ढाप तोहे लूं,
आ पिया इन नैनन में,
जो मैं पलक ढाप तोहे लूं,
ना मैं देखूं गैर को,
ना तोहे देखन दूं,
ना मैं देखूं गैर को,
ना तोहे देखन दूं,
की अब किस्मत के हाथ है,
की अब किस्मत के हाथ है,
प्यारे इस बंधन की लाज,
मैंने तो मन रख दिया,
मैंने तो मन रख दिया,
सांवरिया के पास। )

साँसों की माला पे,
सिमरूं मैं, पी का नाम,
मेरे मन की मैं जानू,
और पी के मन की राम,
साँसों की माला पे,
सिमरूं मैं पी का नाम,
मेरे मन की मैं जानू,
और पी के मन की राम,
साँसों की माला पे,
सिमरूं मैं पी का नाम,
साँसों की माला पे,
सिमरूं मैं पी का नाम.......

तू मेरा यार है,
मेरा दिलदार है,
ओ काली कमली वाला,
मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है.......

जय जय श्री राधे,
जय जय श्री राधे….

ओ काली कमली वाला,
मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है….
ओ काली कमली वाला,
मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है.......

तू मेरा यार है,
मेरा दिलदार है,
ओ काली कमली वाला,
मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है.......

तू मेरा मैं तेरा प्यारे,
ये जीवन अब तेरे सहारे,
तेरे हाथ इस,
जीवन की पतवार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है.......

तू मेरा यार है,
मेरा दिलदार है,
ओ काली कमली वाला,
मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है........

साँसों की माला पे,
सिमरूं मैं, पी का नाम,
मेरे मन की मैं जानू,
और पी के मन की राम,
साँसों की माला पे,
सिमरूं मैं, पी का नाम,
मेरे मन की मैं जानू,
और पी के मन की राम….

ओ काली कमली वाला,
मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है….
ओ काली कमली वाला,
मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है.....
download bhajan lyrics (364 downloads)