भोलेनाथ का प्यार

साथ रह के भी सब है पराए,
दूर रह के भोले मुझे समाये,
साथ रह के भी सब है पराए,
दूर रह के भोले मुझे समाये,
मुस्किल में देना भोले तू साथ,
ओ भोलेनाथ,
ओ भोलेनाथ,
तुझसे मेरा ये कैसा है प्यार,
ओ भोलेनाथ,
ओ भोलेनाथ,
तुझसे मेरा ये कैसा है प्यार.....

ना पाई खुशी तो गम से जि लिए,
अड़चन भोले ने खुद से हल किए,
ना पाई खुशी तो गम से जि लिए,
अड़चन भोले ने खुद से हल किए,
मेरे शिव के बिन अधुरा रहा,
में बालक शिव का और वो है पिता…..

ओ भोलेनाथ,
ओ भोलेनाथ,
तुझसे मेरा ये कैसा है प्यार,
ओ भोलेनाथ,
ओ भोलेनाथ,
तुझसे मेरा ये कैसा है प्यार…….

न वेद पढ़ा न में गीता पढ़ा,
शिव नाम ही मेरे सर पे चढ़ा,
न वेद पढ़ा न में गीता पढ़ा,
शिव नाम ही मेरे सर पे चढ़ा…….

वेद भी करते हैं जिनको नमन,
मैं ऐसे शिव में रहता मगन………

ओ भोलेनाथ,
ओ भोलेनाथ,
तुझसे मेरा ये कैसा है प्यार,
ओ भोलेनाथ,
ओ भोलेनाथ,
तुझसे मेरा ये कैसा है प्यार.....

तेरी महिमा गा के नाम मिला,
तेरे भक्तो का ही प्यार मिला,
तेरी महिमा गा के नाम मिला,
तेरे भक्तो का ही प्यार मिला,
मांगू क्या तुझे से ओ मेरे दाता,
बिन मांगे तूने है इतना दिया......

ओ भोलेनाथ,
ओ भोलेनाथ,
तुझसे मेरा ये कैसा है प्यार,
ओ भोलेनाथ,
ओ भोलेनाथ,
तुझसे मेरा ये कैसा है प्यार…..
श्रेणी
download bhajan lyrics (365 downloads)