शिव शंकर मेरा प्यारा

हाथो में मेहंदी पेरो में रोली,
शिव जी रंग शक्ति रंगोली,
प्रेम रंग वो लगा के बोली,
आँखे खोलो प्रभु आई होली......

शिव शंकर मेरा प्यारा,
बड़े दिल वाला मेरा भोला भला है......

भांग पीते के चिलम खिच के झूम भूतों की टोली,
भर भर मठके खुद पी जाए.. लगे गरज सी बोली...
गंगा बहा भोले मुझको भीगा दे,
अपने ही रंग में मुझे हमको रंगा ले,
तेरा तो मैं हूं बालक प्यारा, बड़े दिल वाला,
मेरा भोला भला है,
शिव शंकर मेरा प्यारा,
बड़े दिल वाला मेरा भोला भला है......

मुस्कान देख के भोले की गौर मैया हुई दीवानी,
शिव प्रेम में देखो रंगी हुई सुख छोड़ महल की रानी.....

तेरी अदा भोले सबसे जुदा,
गौरा मैया ही नहीं पूरी दुनिया फिदा,
खोले तू किस्मत का ताला, बड़े दिल वाला मेरा भोला भला है,
शिव शंकर मेरा प्यारा,
बड़े दिल वाला मेरा भोला भला है......
श्रेणी
download bhajan lyrics (319 downloads)