हो मेरे बाबा तेरी हो रही जय जय कार,
जगत मे डंका बाज रहया…..
खाटू मैं दरबार लगाया,
हो तेरा साचा न्याय बताया,
हो मेरे बाबा तू तो है लाखदातार,
जगत मे डंका बाज रहया…….
तेरी महिमा बहोत बताई,
हो थारी करता जगत बड़ाई,
हो मेरे बाबा तू देव बड़ा दिलदार,
जगत मे डंका बाज रहया…….
मुर्दे जिन्दा होते देखे,
कर्मो के तू बदले लेखे,
हो मेरे बाबा तने खोल दिए भंडार,
जगत मे डंका बाज रहया…….
म्हारी बार क्यों कर दी देरी,
देखि तेरी बाट बथेरी,
हो मेरे बाबा तने पूजे सब संसार,
जगत मे डंका बाज रहया…….
तेरा श्याम सुन्दर गुण गावे,
आजा ताने आज बुलावे,
हो मेरे बाबा क्यों करता सोच विचार,
जगत मे डंका बाज रहया…….