मेरी लाज रखना

मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना,
तेरी शरण में आया मैं बाबा हाथ रखना,
मेरी लाज रखना.......

तू है दाता मैं हु भिखारी,
कैसे निभे गी अपनी यारी,
बन के भिखारी मैं आया बाबा,
झोली भरना,मेरी लाज रखना .....

अपने दर पे देना ठिकाना बुरे कर्म से मुझे बचाना,
बनके सवाली आया मैं बाबा हाथ रखना,
मेरी लाज रखना .........

हाथ जोड़कर तुम्हे मनाऊ,
अख के अनसु भेट चढ़ाऊ,
बनवारी इन्हे मोती समज कर सवीकार कर,
मेरी लाज रखना .........
download bhajan lyrics (1580 downloads)