जय जय हनुमान जी

जय जय जय जय हनुमान जी,
आएंगे फिर से हनुमान जी तुम करो तैयारी जी,
छाएगा फिर से खुशहाली तुम करो तैयारी जी…….

राम भक्ति में लीन राम के पुजारी,
दुखी जन के सहारा ये है दुख हारी,
जब भी दिल से पुकारा आए हैं हनुमान जी…..

पापी दुष्ट को मार भगाया ये हनुमान हमारा,
संत जनों के है रखवाला ये हनुमान हमारा,
पल भर में आ जाए ये हनुमान हमारी जी…….

रामलला का प्यारा हर दुखियों का अपना,
आज वह पूरा करेंगे सपना था जो अपना,
वंदन तुम भी कर लो प्रेम पुजारी जी,
छाएगा फिर से खुशहाली तुम करो तैयारी जी…….

श्रेणी
download bhajan lyrics (406 downloads)