बाबा बना ले तेरा दास

बाबा बना ले तेरा दास,
तेरे बिन कोई हमारा ना.....

हो खाटू धाम मै आना चाहु,
सेवा मै टेम बिताना चाहु,
श्याम मने तेरा चाहिए साथ,
तेरे बिन कोए हमारा ना,
बाबा बना ले तेरा दास,
तेरे बिन कोए हमारा ना......

हो बाबा देदे न एक मौका,
बीच भंवर मै मेरी नौका,
करदे पार पकड़ के हाथ,
तेरे बिन कोए हमारा ना,
बाबा बना ले तेरा दास,
तेरे बिन कोए हमारा ना......

या दुनिया सारी मने समझावे,
मोह माया मै फसाना चाहवे,
मै नही सुनूं किसे की बात,
तेरे बिन कोई हमारा ना,
हो बाबा बना ले तेरा दास,
तेरे बिन कोए हमारा ना.......

प्रदीप बासिया आग्या दर प,
हाथ तू धर दे मेरे सिर प,
लिखूं मै भजन तेरे दिन रात,
तेरे बिन कोई हमारा ना,
हो श्याम बना ले तेरा दास,
तेरे बिन कोई हमारा ना.....
download bhajan lyrics (329 downloads)