शम्भू शम्भू सुणो भोले भंडारी जी

शम्भू शम्भू शम्भू सुणो भोले भंडारी जी,
इन्छापुरी धाम ने पूजे दुनिया सारी जी,
शंकर भोले नाथ सुनो तुम अरज हमारी जी,
इन्छापुरी धाम ने पूजे दुनिया सारी जी…..

शंकर नाथ बात इब सुन ले दो तू म्हारी,
सबके मन की जाने से या मन में बात विचारी,
तन्ने यद् करूँ दिन रात बाबा मैं तेरा पुजारी जी,
इन्छापुरी धाम ने पूजे दुनिया सारी जी.....

बम बम के जयकारे लग रहे भगतो पे रंग छाया,
कोई गोमुख से कोई हरिद्वार से तेरी कावड़ लाया,
कृपा से हुई कंचन काया थी कृपा जारी जी……

दीन दुखी के कष्ट हरणीया दूर करणीय पाप,
शिव शंकर कैलाश पति तेरा दुनिया कर रहि जाप,
पल में करता इंसाफ शरण आ गया तुम्हारी जी,
इन्छापुरी धाम ने पूजे दुनिया सारी जी….

सब देवो में देव् बड़ा मेरा शम्भू भोला भाला,
शेर खान शिव शंकर खोले बंद अकाल का ताला,
तेरी कृपा से नेपाल सिंह बन गया पुजारी जी,
इन्छापुरी धाम ने पूजे दुनिया सारी जी….
श्रेणी
download bhajan lyrics (373 downloads)