महादेव तीन लोक के तुम हो स्वामी

महादेव महादेव महादेव
तीन लोक के तुम को स्वामी,
जगत पिता पालनहार,
महादेव महादेव महादेव

उनका डमरू डम डम बोले,
अदम निगम के भेद ये खोले,
कर बैल सवारी तुम आना भवपार लगा कर तुम जाना,
महादेव महादेव महादेव महादेव.....

तुझबीण कोई न मेरा सहारा है तन मन धन सब तुझपर वारा है,
अब आ जाओ महादेव देव  नचारा तेरा दीवाना है,
महादेव महादेव महादेव ......

श्रेणी
download bhajan lyrics (1058 downloads)