ओ मोहन तेरे आने से

ओ मोहन तेरे आने से बड़ी धूम मची है होली में…….

दिल ग्वालों का मचल रहा जो ग्वाले है तेरी टोली में,
ओ मोहन तेरे आने से बड़ी धूम मची है होली में…….

वृषभान दुलारी मटक रही रंग भर के फिरे है झोली में,
ओ मोहन तेरे आने से बड़ी धूम मची है होली में…….

बृज नगरीया झूम रही तारीफ़ करे बृज बोली में,
ओ मोहन तेरे आने से बड़ी धूम मची है होली में…….

महिमा कमल सिंह गा रहा तेरी राधा से आंख मिचोली में,
ओ मोहन तेरे आने से बड़ी धूम मची है होली में……
श्रेणी
download bhajan lyrics (370 downloads)