नैना लड़े मुरली वाले से

नैना लड़े मुरलीयां वाले से,
अब घर कैसे जाऊ…….

घर जाऊ तो मेरी सास लड़ेगी,
कह देगी ससुर हमारे से,
अब घर कैसे जाऊ,
नैना लड़े मुरलीयां वाले से……….

घर जाऊ तो मेरी जेठानी लड़ेगी,
कह देगी जेठ हमारे से,
अब घर कैसे जाऊ,
नैना लड़े मुरलीयां वाले से……….

घर जाऊ तो मेरी ननन्द लड़ेगी,
कह देगी नंदोई हमारे से,
अब घर कैसे जाऊ,
नैना लड़े मुरलीयां वाले से……….

अब घर कैसे जाऊ,
नैना लड़े मुरलीयां वाले से………

श्रेणी
download bhajan lyrics (396 downloads)