सांवरिया तेरे नाम पे कुर्बान हो गए

सांवरिया तेरे नाम पे कुर्बान हो गए,
जबसे आप हम पे मेहरबान हो गए,

तेरा नाम लेते लेते मशहूर हो गए,
सरे जहाँ में अपने कदर दान हो गए,
जबसे आप हम पे मेहरबान हो गए
सांवरिया तेरे नाम पे कुर्बान हो गए,

तेरी किरपा का सँवारे कोई मोल नहीं है,
दुश्मन हमारे हमसे परेशान हो गए,
जबसे आप हम पे मेहरबान हो गए
सांवरिया तेरे नाम पे कुर्बान हो गए,

तेरी नजर पड़ी तो किस्मत सवार गई,
पप्पू शर्मा कीर्तन की जान हो गए,
जबसे आप हम पे मेहरबान हो गए
सांवरिया तेरे नाम पे कुर्बान हो गए,
श्रेणी
download bhajan lyrics (953 downloads)