पट खोल दे पुजारी मंदिर के

पट खोल दे पुजारी मंदिर के
आई मेरी मैया सज धज के......

माथे मैया के बिंदिया सोहे,
माँ के माथे पे टीका चम चम चमके,
आई मेरी मैया सज धज के,
पट खोल दे पुजारी मंदिर के,
आई मेरी मैया सज धज के.....

नैनों में देखो कजरा लगाया,
माँ की नाक में नन्थनी खूब दमके,
आई मेरी मैया सज धज के,
पट खोल दे पुजारी मंदिर के,
आई मेरी मैया सज धज के….

गले मैया के माला सोहे,
माँ का हरवा देखो दम दम दमके,
आई मेरी मैया सज धज के,
पट खोल दे पुजारी मंदिर के,
आई मेरी मैया सज धज के….

बांह मैया के बाजूबंद चमके,
माँ के हाथों में देखो चूड़ी खनके,
आई मेरी मैया सज धज के,
पट खोल दे पुजारी मंदिर के,
आई मेरी मैया सज धज के….

पैरों में मैया जी ने महावर लगाया,
माँ के पैरो में पायल छन छन छनके,
आई मेरी मैया सज धज के,
पट खोल दे पुजारी मंदिर के,
आई मेरी मैया सज धज के…..

अंग मैया के चोला सोहे,
माँ की चुनर चम चम चमके,
आई मेरी मैया सज धज के,
पट खोल दे पुजारी मंदिर के,
आई मेरी मैया सज धज के….
download bhajan lyrics (813 downloads)