जय माता दी प्यारे जय कार लगाएगा

जय माता दी प्यारे जय कार लगाएगा,
माता रानी को तू तेरे पास पाएगा,
जय माता दी प्यारे जय कार लगाएगा……..

जयकारे से भगतो शक्ति मिल जाती है,
माता के चरणों की भगती मिल जाती है,
जितनी उची प्यारे जय कार लगाएगा,
जय माता दी प्यारे जय कार लगाएगा………

ये मेहरावाली माँ भगतो की सुनती है,
जो दिल से याद करे दुखड़ो को हरती है,
सांचे मन से प्यारे माता को भूलाएगा,
जय माता दी प्यारे जय कार लगाएगा………

जय कारे से मेरी माँ खुश हो जाती है,
भगतो की गूंज सुने माँ दोडी आती है,
जय कारे से माँ का आसन होल जाएगा,
माता रानी को तू तेरे पास पाएगा,
जय माता दी प्यारे जय कार लगाएगा……….

पर्वत की चोटी पर माँ गुफा में रहते है,
करुणा की नदी आँचल से बहती है,
मैया की दर पर हर शीश झुकाती है,
जय माता दी प्यारे जय कार लगाएगा………
download bhajan lyrics (328 downloads)