मैया की लाल चुनरी कैसी बनी

कैसे बनी कैसे बनी मैया की लाल चुनरी कैसी बनी……..

ये चुनरी विष्णु ने बनाई गोटा किनारी लक्ष्मी ने लगाई,
ऐसे बनी हो रामा ऐसे बनी मैया की लाल चुनरी ऐसे बनी……..

ये चुनरी राम ने बनाई गोटा किनारी सीता ने लगाई,
ऐसे बनी हो रामा ऐसे बनी मैया की लाल चुनरी ऐसे बनी……..

ये चुनरी भोले ने बनाई गोटा किनारी गौरा ने लगाई,
ऐसे बनी हो रामा ऐसे बनी मैया की लाल चुनरी ऐसे बनी……..

ये चुनरी कान्हा ने बनाई गोटा किनारी राधा ने लगाई,
ऐसे बनी हो रामा ऐसे बनी मैया की लाल चुनरी ऐसे बनी……..

ये चुनरी लांगुर ने बनाई गोटा किनारी भक्तों ने लगाई,
ऐसे बनी हो रामा ऐसे बनी मैया की लाल चुनरी ऐसे बनी……
download bhajan lyrics (429 downloads)