मेरे घर मईया आई है


मेरे घर मईया आई है , सोई तकदीर जगाई है
सोई तकदीर जगाई है……….2
मेरे घर मैया आई है , मैया ने बिगड़ी बनाई है

1 ) आज बड़ा ही शुभ दिन आया है…2
और संग में खुशियां लाया है…2
मेरे मन की कली खिलाई है…2
मेरे घर मैया आई है………2

2 ) आओ चुनरी लाल उड़ाये हम…2
चरणों में शीश झुकाए हम…2
मां की ज्योति लहराई है…2
मेरे घर मैया आई है…2

3 ) सब झूम नाचे गायेंगे…2
मेवा मिष्ठान मंगाएंगे…2
दाती ने दया बरसाई है…2
मेरे घर मैया आई है..2

4 ) आज है मैया का जगराता…2
भूलन त्यागी मिल गुण गाता…2
मेरी दुविधा सकल मिटाई है…2
मेरे घर मैया आई है…2
download bhajan lyrics (90 downloads)