तेरी शरण में जो भी आये,
उनके संकट तू ही मिटाये,
तेरी शरण में जो भी आये,
उनके संकट तू ही मिटाये......
चारो और में डंका बाजे,
मेरी वैष्णों माँ,
आये तेरी शरण में मैया,
कर दो बेडा पार,
जय माता दी बोलो भक्तों.....
जम्मू में मैया तेरा द्वारा,
हो भक्तो का तुम बानी सहारा,
खली झोली जो भी लाये,
भारती तू हर बार,
आये तेरी शरण में मैया,
कर दो बेडा पार,
जय माता दी बोलो भक्तों……..
तू ही तू माँ दिल में समायी,
कृपा कर दो ए महामाई,
जो भी तेरे दर आये,
भव से वो हो पार,
आये तेरी शरण में मैया,
कर दो बेडा पार,
जय माता दी बोलो भक्तों…......
अमित इंदोरा तेरे भजन माँ गाये,
अपने भजनो से तुमको रिझाये,
आया माँ मैं शरण तिहारी,
कर दो बेडा पार,
आये तेरी शरण में मैया,
कर दो बेडा पार,
जय माता दी बोलो भक्तों…………