मिल गया दर तेरा शेरावाली मैया

मिल गया दर तेरा शेरावाली मैया
बेडा पार करो बेडा पार करो

इस जगत ने मुझे परिशान किया
साथ अपनो का भी मैया छुट गया
कौन है मैया मेरा तेरे सिवा
बेडा पार करो बेडा पार करो
मिल.......

तेरे दर पे सभी को सहारा मिला
एक मैं हू मैया कर रहा हू गिला
ना सता आ भी जा शेरावाली मैया
बेडा पार करो बेडा पार करो
मिल........

देके आवाज मुझे बुला लो ज़रा
केह्दे माँ तेरी तू है लाल मेरा
है यही दास्ता कर रहा हू बयां
बेडा पार करो बेडा पार करो
मिल..........
download bhajan lyrics (781 downloads)