मेरे घर आओ मैया नवरात्रों में

मैं तो तुझको मनाऊ बातो बातो में,
मेरे घर आओ मैया नवरात्रो में
मेरे आओ मैया नवरात्रो में………

स्वर्ग सा लागे मोहे द्वार तुम्हारा,
ममता सी मूरत रूप है प्यारा,
स्वर्ग सा लागे तेरा द्वार,
ममता की मूरत रूप है प्यारा,
गूंज रहा सारे जग में जयकारा,
बड़ा ही सुंदर लागे नजारा हूं,
मेरी डोर तो मैया तेरे हाथो में,
मेरे घर आओ मैया नवरात्रो में......

ऊंचा है पर्वत लंबा है रास्ता,
आया शरण जो भी गया वो हसता,
ऊंचा है पर्वत लंबा है रास्ता,
आया शरण जो भी गगया वो हसता,
करती है कृपा मां शेरोवाली,
बिछड़ा भी तेरे द्वार पे मिलता हू,
मेरी मां मुझे रखे सर आंखों में,
मेरे घर आओ मैया नवरात्रो में,
मेरे घर आओ मैया नवरात्रो में......
download bhajan lyrics (319 downloads)