मुझे दर्शन दे गयी माँ

मुझे दर्शन दे गयी माँ कल रात सोते सोते,
मेरी रात बीती माँ से बात होते होते……….

सपने में मैया आयी और आकर मुझे जगाया,
तू अब तक सो रही है माँ से बात होते होते,
मेरी रात बीती माँ से बात होते होते……….

मेरे घर में मैया आयी मुझे गोदी में बिठाया,
तू अब क्यूँ तो रही है मेरे साथ होते होते,
मेरी रात बीती माँ से बात होते होते……….

शेरों पे मैया आयी और पीछे मुझे बिठाया,
तू अब क्यूँ डर रही है मेरे साथ रेहते रेहते,
मेरी रात बीती माँ से बात होते होते……….
download bhajan lyrics (297 downloads)