राखूं कालजे में भगतां को परिवार

परिचय :  भगतो पर जब भी संकट के बादल मंडराते है,माँ की लाल चुनरिया बच्चो की सिर पर ममता की छाया बनकर ढक लेती है | कुछ ऐसे ही भावो को माँ अपने भगतो के लिए कहना चाहती है |

पल्लो चुनरी को गेर,ढक कर राखूं चारूं मेर
काई कर लेसी ओ सारो संसार देखले
रांखू कालजे में भगतां को परिवार देखले

दिन भर मेरे कालजे में झाँक झाँक कर देखू मैं
सारी सारी रात न सोऊ,जाग जाग कर देखू मैं
थाने देखती रहू मैं , सौ सौ बार देखले
रांखू कालजे में भगतां को परिवार देखले

पल्लो चुनरी को गेर,ढक कर राखूं चारूं मेर
काई कर लेसी ओ सारो संसार देखले
रांखू कालजे में भगतां को परिवार देखले

संपर्क - +919339973957
download bhajan lyrics (1251 downloads)