शेरावाली आ जाओ एक बार

शेरावाली आ जाओ एक बार भगत तेरे दर्शन को आए,
दर्शन को आए भगत तेरे दर्शन दर्शन को आए,
अंखियाँ मेरी तरस रही है सावन भादों सी बरस रही है,
शेरावाली आ जाओ एक बार भगत तेरे दर्शन को आए……….

आशा सबकी पूर्ण करदो अभय दान से निर्भय करदो,
शेरावाली करदो मुक्त विचार भगत तेरे दर्शन को आए,
शेरावाली आ जाओ एक बार भगत तेरे दर्शन को आए……….

ज्वाला में है ज्योत तुम्हारी तुम्हे सदा पूजे नर और नारी,
शेरावाली पूजे सब संसार भगत तेरे दर्शन को आए,
शेरावाली आ जाओ एक बार भगत तेरे दर्शन को आए……….

कितनी सुंदर शेर सवारी तीन लोक में महिमा न्यारी,
शेरावाली करदो बेडा पार भगत तेरे दर्शन को आए,
शेरावाली आ जाओ एक बार भगत तेरे दर्शन को आए……
download bhajan lyrics (313 downloads)