मुख पे तेरे राम नाम आएगा

मुख पे तेरे राम नाम आएगा,
दोढा दोढा  देख ना हनुमान आएगा,
मुख पे तेरे राम नाम आएगा....

राम का है दीवाना ये तो राम बासे आँखों में,
राम ही इसकी दरकन में है राम ही है सांसो में,
राम को मानले ये मान जायेगा,
मुख पे तेरे राम नाम आएगा.....

चाहे दुनिया की दौलत हो चाहे मोतियन की माला,
इसको तो भाता है बस इक राम नाम का प्याला,
तू भी पी ले तेरे काम आएगा,
मुख पे तेरे राम नाम आएगा....

हनुमत को तो सोनू लगता राम नाम ही प्यारा,
इसके मंदिर में गूंजे राम का ही जैकारा ,
राम का गन गाले ये पहचान जाएगा,
मुख पे तेरे राम नाम आएगा,.......
download bhajan lyrics (961 downloads)