मेरे बाला जानते है हर बात मन की

मेरे बाला जानते है हर बात मन की,
पूरी करे हर इक मुराद मन की,
विनती सुनते है बाला जन जन की,
पूरी करे हर इक मुराद मन की,

अपने भक्तो के सहाई हनुमान प्रभु,
सबकी बिगड़ी बनाये हनुमान प्रभु,
भव भहदा ताल ते है बाला तन मन की,
पूरी करे हर इक मुराद मन की,

प्रभु राम के प्यारे हनुमान जकी,
अंजनी के दुलारे हनुमान जकी,
विपदायें हर ते है हर बंधन की,
पूरी करे हर इक मुराद मन की,

महा रुदर के तुम अवतार प्रभु,
कलयुग में हो तुम करतार प्रभु,
नैया पार करी है सदा चन्दन की,
पूरी करे हर इक मुराद मन की,

download bhajan lyrics (1014 downloads)