मेरी पहचान मेरी माँ

मेरी पहचान मेरी माँ,
मेरी पहचान मेरी माँ,
बिगड़ी बनाती दुखड़े मिटाती,
करती ठंडी छाँव,
मेरी पहचान मेरी माँ....

माँ तु दया कि देवी है माँ करुणा माई कहलाती है माँ,
करुणा माई कहलाती है,
जीवन नैया जब जब डोले तुमही पार लगाती हो माँ,
तुमही पार लगाती हो,
तुमसे मेरी पहचान, मेरी पहचान मेरी माँ,
मेरी पहचान मेरी माँ....

भगतो पे जब विपदा आती शक्ति अजब दिखाती है माँ,
शक्ति अजब दिखाती है,
लज्जा सबकी राखन वाली तुमही लाज बचाती हो माँ,
तुमही लाज बचाती हो,
मेरी सांसो पे तेरा नाम, मेरी पहचान मेरी माँ,
मेरी पहचान मेरी माँ....

जिस  जिस ने माँ तुमको ध्याया उसको पार लगाया है माँ,
उसको पार लगाया है,
आज रवि तेरी शरण में आके तेरा ही गुण गाया है माँ,
तेरा ही गुण गाया है,
माँ तू वरदानी, मेरी माँ मेरी माँ,
मेरी पहचान मेरी माँ.....

भजन गायिका :- टीना बालोटिया
download bhajan lyrics (428 downloads)