आजा आजा होली खेल साडे नाल

किसी के हाथ में ढोलक छेना,
और किसी के हाथ में चंग,
बाहर निकल कर आजा सांवल,
होली खेलेंगे तोरे संग…….

फागुण आया सारे लाए है गुलाल सांवरे,
आजा आजा होली खेल साडे नाल सांवरे,
हाथो में लेकर आए है निशान सांवरे,
आजा आजा होली खेल साडे नाल सांवरे…….

लाए भर भर के पिचकारी,
ये पक्के रंग की सारी,
मंदिर से बाहर आजा,
क्यो करता है होशियारी,
आज चलेगी ना कोई तेरी चाल सांवरे,
आजा आजा होली खेल साडे नाल सांवरे………….

तू मुरली मधुर बजाए,
हम चंग मंजीरा लाए,
लेने फागुण की मस्ती,
सब तेरे द्वार पे आए,
होगी तेरे संग खाटू में धमाल सांवरे,
आजा आजा होली खेल साडे नाल सांवरे……..

हाथो में निशान उठाके,
अबीर गुलाल उड़के,
घेरा भक्तो ने तुझको,
अब कहा छुपेगा जाके,
‘सतविंदर’ बिछाए ऐसा जाल सांवरे,
अब मीठी मीठी बातो से ना टाल सांवरे,
आजा आजा होली खेल साडे नाल सांवरे……..

फागुण आया सारे लाए है गुलाल सांवरे,
आजा आजा होली खेल साडे नाल सांवरे,
हाथो में लेकर आए है निशान सांवरे,
आजा आजा होली खेल साडे नाल सांवरे………
श्रेणी
download bhajan lyrics (334 downloads)