तेरे दर पे आना मैया मेरा काम है

तेरे दर पे आना ओ मैया,
मेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना,
ओ मैया तेरा काम है,
तेरे दर पे आना…….

मेरे मन को तो मंदिर बना लिया,
मंदिर बना लिया, मंदिर बना लिया,
उसमे आसन लगाना,
ओ मैया तेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना,
ओ मैया तेरा काम है……

मैंने दीपक में बाती लगा दी,
बाती लगा दी मैया बाती लगा दी,
उसमें ज्योत जगाना,
ओ मैया तेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना,
ओ मैया तेरा काम है……

मैंने चरणों में सर को झुका लिया,
सर को झुका लिया, सर को झुका लिया,
सर पे हाथ टिकाना,
ओ मैया तेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना,
ओ मैया तेरा काम है……

बुरे कर्मों से मैंने कांटे बिछा लिए,
कांटे बिछा लिए, कांटे बिछा लिए,
इन काँटों से बचाना,
ओ मैया तेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना,
ओ मैया तेरा काम है……

झोली फैला दी मैंने, मैया तेरे नाम की,
मैया तेरे नाम की, ओ मैया तेरे नाम की
दान भक्ति का देना,
ओ मैया तेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना,
ओ मैया तेरा काम है……

मैंने तुझको माँ, अपना बना लिया,
अपना बना लिया, माँ अपना बना लिया,
मुझको अपना बनाना,
ओ मैया तेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना,
ओ मैया तेरा काम है……
download bhajan lyrics (331 downloads)