मैं आया तेरे द्वार सुन लेना मेरी पुकार

मैं आया तेरे द्वार सुन लेना मेरी पुकार,
सुना है सब आते है मुरादे पाते है॥
मैं आया तेरे द्वार......

आकाश में सब चंदा तारे,
तेरी ज्योत प्रकाश से चमक रहे,
आकाश में सब चंदा तारे,
तेरी ज्योत प्रकाश से चमक रहे,
मेरे मन मे भी माँ इक दीप जला,
हरदम तेरा ही ध्यान रहे,
हरदम तेरा ही ध्यान रहे,
मेरे दिल की यही पुकार मैं आया तेरे द्वार,
सुना है सब आते है मुरादे पाते है,
मैं आया तेरे द्वार.....

अँधियारा छाया है मईया,
कुछ नजर ना आता है मईया,
अँधियारा छाया है मईया,
कुछ नजर ना आता है मईया,
बलहीन बड़ा कमजोर हूँ मैं,
बस तेरा सहारा है मईया,
बस तेरा सहारा है मईया,
मेरे दिल की यही पुकार मैं आया तेरे द्वार,
सुना है सब आते है मुरादे पाते है,
मैं आया तेरे द्वार......

बस यही कृपा मांगू तुझसे,
तेरा दर ना कभी छूटे मुझसे,
बस यही कृपा मांगू तुझसे,
तेरा दर ना कभी छूटे मुझसे,
और बोलूं क्या मैं क्या मांगू,
नही याद तेरी छूटे मुझसे,
नही याद तेरी छूटे मुझसे,
मेरे दिल की यही पुकार मैं आया तेरे द्वार
सुना है सब आते है मुरादे पाते है
मैं आया तेरे द्वार.....

मैं आया तेरे द्वार सुन लेना मेरी पुकार,
सुना है सब आते है मुरादे पाते है,
सुना है सब आते है मुरादे पाते है.......
download bhajan lyrics (489 downloads)