सच्चे ना सही झूठे ही सही आखिर तो तेरे दीवाने हैं

सच्चे ना सही झूठे ही सही, आखिर तो तेरे दीवाने हैं,
सच्चे ना सही झूठे ही सही, आखिर तो तेरे दीवाने हैं.....

पहले तो बनाया था अपना, फिर मुखड़ा कैसे मोड़ लिया,
लायक ना सही, जाहिल ही सही, आखिर तो तेरे दीवाने हैं,
सच्चे ना सही झूठे ही सही, आखिर तो तेरे दीवाने हैं......  

इम्तिहान ना ले ना बेचैन ना, कर हैरान ना कर मां रहमत से,
दान ना सही नादान सही, आखिर तो तेरे दीवाने हैं,
सच्चे ना सही झूठे ही सही, आखिर तो तेरे दीवाने हैं......

पहले भी अब हम तो तारे हैं, फिर मुझ को कैसे छोड़ दिया,
साधक ना सही सेवक ही सही, आखिर तो तेरे दीवाने हैं,
सच्चे ना सही झूठे ही सही आखिर तो तेरे दीवाने हैं......

तुम आई नहीं मां जगदंबे, हम याद में रोते रहते हैं,
हंसते ना सही रोते ही सही, आखिर तो तेरे दीवाने हैं,
सच्चे ना सही झूठे ही सही, आखिर तो तेरे दीवाने हैं......
download bhajan lyrics (319 downloads)