मैया गुण तेरे ना गाऊं तो सजावार हूँ मैं,
मैया गुण तेरे ना गाऊं तो सजावार हूँ मैं,
तुमको अपना ना बनाऊं तो सजावार हूँ मैं,
तुमको अपना ना बनाऊं तो सजावार हूँ मैं,
मैया गुण तेरे ना गाऊं तो सजावार हूँ मैं,
मैया गुण तेरे ना गाऊं........
जग के जंजाल से ईक बार निकालो हे मैया,
जग के जंजाल से ईक बार निकालो हे मैया,
फिर अगर लौट के आऊं, तो सजावार हूँ मैं,
फिर अगर लौट के आऊं, तो सजावार हूँ मैं,
मैया गुण तेरे ना गाऊं........
मेरी भूलों को तू ईक बार भुला दे हे मैया,
मेरी भूलों को तू ईक बार भुला दे हे मैया,
फिर अगर तुमको भुलाऊं, तो सजावार हूँ मैं,
फिर अगर तुमको भुलाऊं, तो सजावार हूँ मैं,
मैया गुण तेरे ना गाऊं........
मान जाने के इरादे से मैया रूठ के देख,
मान जाने के इरादे से मैया रूठ के देख,
फिर अगर मैं ना मनाऊं, तो सजावार मैं हूं,
फिर अगर मैं ना मनाऊं, तो सजावार मैं हूं,
मैया गुण तेरे ना गाऊं........
नाम प्यालो से तू निर्दोष को कर दे मदहोश,
नाम प्यालो से तू निर्दोष को कर दे मदहोश,
फिर अगर होश में आऊं, तो सजावार मैं हूं,
फिर अगर होश में आऊं, तो सजावार मैं हूं,
मैया गुण तेरे ना गाऊं.......