मेरे प्यारे श्याम तेरा दर्शन पाना है

मुझको हारा वाले तेरे दर पे आना है,
मेरे प्यारे श्याम तेरा दर्शन पाना है,
कलयुग में मेरे श्याम जी ने डंका बजाना है,
मुझको श्याम तेरा सोणा दर्शन पाना है....

जग का ठुकराया मैं श्याम आया तेरे द्वारे,
हाथ पकड़ के पार लगादे नैया मेरी किनारे,
इतनी सी बस चाह मेरी, तुझे अपना बनाना है,
मेरे प्यारे श्याम तेरा दर्शन पाना है......

मेरे प्यारे श्याम अब सुन लो विनय हमारी,
सबकी तुम सुनते हो कब आएगी मेरी बारी,
तेरे रंग में दाता मुझको तो रंग जाना है,
मेरे प्यारे श्याम तेरा दर्शन पाना है......

श्रेणी
download bhajan lyrics (512 downloads)