घर मेरे आओ मैया

मेरी प्यारी मैया,
मेरी प्यारी मैया,
घर मेरे आओ मैया,
घर मेरे आओ,
रास्ता दिखाओ मैया,
रास्ता दिखाओ,
मेरी प्यारी मैया,
मेरी प्यारी मैया…….

करते है भजन तेरा,
मैया ज्योत जलाकर,
बाट निहारे तेरी द्वार सजाकर,
रखना शरण में मैया,
अपना बनाओ,
रास्ता दिखाओ मैया,
रास्ता दिखाओ,
मेरी प्यारी मैया,
मेरी प्यारी मैया,
घर मेरे आओ मैया,
घर मेरे आओ…….

शेर सवारी करके,
अम्बे माँ आओ,
भक्तो का जीवन,
मैया सफल बनाओ,
रखना शरण में मैया,
अपना बनाओ,
रास्ता दिखाओ,
मैया रास्ता दिखाओ,
मेरी प्यारी मैया,
मेरी प्यारी मैया,
घर मेरे आओ मैया,
घर मेरे आओ…….

मेरी प्यारी मैया,
मेरी प्यारी मैया,
घर मेरे आओ मैया,
घर मेरे आओ,
रास्ता दिखाओ मैया,
रास्ता दिखाओ,
मेरी प्यारी मैया,
मेरी प्यारी मैया…….

download bhajan lyrics (331 downloads)