साईं तेरे चरणों की अगर धुल जो मिल जाए

बाबा तेरे चरणों की, साईं तेरे चरणों की ।
अगर धुल जो मिल जाए, सच कहता हु बस अपनी तक़दीर बदल जाए ॥

सुनते हैं  तेरे रहमत दिन रात बरसती हैं ।
इस दया के सागर से एक बूंद जो मिल जाए ॥

ये मन बड़ा चंचल है इसे कैसे मैं समझाऊं ।
जितना इसे समझाऊं उतना ही मचल जाए ॥

नजरो से गिरना  ना, चाहे जो सजा देना ।
नजरो से जो गिर जाए मुश्किल वो संभल पाए ॥

बस एक तमना है तुम सामने हो मेरे  ।
तुम सामने हो मेरे, मेरा दम ही निकल जाए ॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (2687 downloads)