तेरे भवन पे लेके मुझको तेरा प्यार चला आया

तेरे भवन पे लेके मुझको तेरा प्यार चला आया,
तूने दी आवाज मैं तेरे द्वार चला आया,
मैया जी तूने दी आवाज मैं तेरे द्वार चला आया,
तेरा हुकुम हुआ मेरा सारा परिवार चला आया,
तूने दी आवाज मैं तेरे द्वार चला आया,
मैया जी तूने दी आवाज मैं तेरे द्वार चला आया,
तेरे भवन पे लेके मुझको तेरा प्यार चला आया.......

पहुंच गई मुझसे भी पहले द्वार तेरे फरियाद मेरी,
द्वार तेरे फरियाद मेरी, द्वार तेरे फरियाद मेरी,
आते आते आ ही गई आखिर तुझको याद मेरी,
आखिर तुझको याद मेरी, आखिर तुझको याद मेरी,
लाल तेरा करने तेरा दीदार चला आया,
दीदार चला आया,
तेरा हुकुम हुआ मेरा सारा परिवार चला आया,
तूने दी आवाज मैं तेरे द्वार चला आया,
मैया जी तूने दी आवाज मैं तेरे द्वार चला आया,
तेरे भवन पे लेके मुझको तेरा प्यार चला आया......

भक्तो के जयकारों ने मुझे भवन की राह दिखा दी माँ,
भवन की राह दिखा दी माँ भवन की राह दिखा डाली,
पांव जले मेरे धूप में दो दिन रिमझिम बरखा दिखा डाली,
रिमझिम बरखा दिखा डाली, रिमझिम बरखा दिखा डाली,
झूमते गाते करते जय जयकार चला आया,
जय जयकार चला आया,
तेरा हुकुम हुआ मेरा सारा परिवार चला आया,
तूने दी आवाज मैं तेरे द्वार चला आया,
मैया जी तूने दी आवाज मैं तेरे द्वार चला आया,
तेरे भवन पे लेके मुझको तेरा प्यार चला आया......

download bhajan lyrics (271 downloads)