तू देने वाली माँ

तू देने वाली माँ , ये सारी दुनियाँ भिखारी है
दुनियाँ भिखारी है , ये सारी दुनियाँ भिखारी है
जगजननी काली माँ , वैष्णो संकट हारी है

द्वार पे जो भी अलख जगाये,
सब कुछ अम्बे तुमसे पाये,
जिसने मना ली माँ , उसी की किस्मत सवारी है ,

तीनो लोक झुके तेरे द्वारे ,
कर देती हो वारे न्यारे,
महिमा निराली माँ , सभी भक्तो ने पुकारी है ,

हम पे भी कृपा बरसादो,
कष्ट दूर करके हर्षा दो,
झोली है खाली माँ , भरो ये आशा भारी है,

टेर सुनो माँ दुर्गे महामाई,
कहे भूलन तेरी ज्योत जगाई,
पूजा की थाली माँ , भेट सब इसमे तुम्हारी है ,
download bhajan lyrics (676 downloads)