नैना लड़ गये श्याम

नैना लड़ गये श्याम सलोने से नैना लड़ गये,
हांजी नैना लड़ गये,
हमसे नैना लड़ गये,
नैना लड़ गये श्याम सलोने से नैना लड़ गये,

दिन नहीं चैन रात नहीं निंदिया ॥
रात नहीं निंदिया ॥
नयी प्रीत से होने से लाला,
नैना लड़ गये,नैना लड़..........

मेरी उनकी प्रीत पुरानी॥
प्रीत पुरानी॥
जबसे आयी मैं गोने से,
नैना लड़ गये,नैना लड़.........

ये रे आ पे तन मन वारु॥
तन मन वारु ॥
नंदबाबा से छोने पे
नैना लड़ गये,नैना लड़.......
download bhajan lyrics (1388 downloads)